Honda Shine Bike New Year Offer: बस इतनी कीमत लाएं अपने घर, मचा रही है तबाही

मोटर वाहन की जानकारी चाहते हैं? अभी जुड़ें Join Now
मोटर वाहन की जानकारी चाहते हैं? अभी जुड़ें Join Now

Honda Shine Bike New Year Offer: नमस्कार दोस्तों। आज इस पोस्ट में हम होंडा के एक नए ऑफर के बारे में जानकारी देंगे। होंडा मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी Honda Shine Bike पर नए साल का ऑफर पेश किया है। बता दें कि वर्तमान में होंडा मोटर्स भारतीय बाजार में बाइक बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

होंडा शाइन को भारतीय बाजार में 2 सेगमेंट में पेश किया गया है। 100 सीसी और 125 सीसी सेगमेंट में होंडा शाइन को आप अपने घर ला सकते हैं। आज हम बात करेंगे होंडा शाइन 125cc के बारे में जिसे भारतीय बाजार में 93000 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। होंडा शाइन 125 सीसी का लुक बेहद ही शानदार है। आप भी इसे अपने घर Honda Shine Bike New Year Offer पर ला सकते हैं।

Honda Shine Bike on Road Price

होंडा कंपनी की Honda Shine Bike की प्राइस के बारे में बात करें तो इंडियन मार्केट में इसकी कीमत 93 हजार रुपए से शुरू होकर 98 हजार रुपए तक जाती है। यह कीमत इस बाइक की ऑन रोड प्राइस है। भारतीय बाजार में होंडा शाइन को दो वेरिएंट और पांच रंग में पेश किया गया है। होंडा शाइन बाइक का वजन 113 किलोग्राम है।

Honda Shine EMI Plan

होंडा शाइन को आप भी अपने घर नए साल के ऑफर पर ला सकते हैं। आपको बस ₹10000 का डाउन पेमेंट करना है और इसके बाद 3 सालों तक 10% के ब्याज दर पर इसे अपने घर आप ला सकते हैं। इस प्रकार प्रति महीने आपको मात्र 3 हजार 24 देने पड़ेंगे। इतने कम ईएमआई प्लान (Honda Shine Bike EMI Plan) पर इस बाइक को ऑफर के तहत पेश किया गया है। हालांकि यह EMI Plan आपके शहर और डीलरशिप पर अलग-अलग हो सकता है। आप इसके लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

Honda Shine Offer
Honda Shine Offer

इसके अलावा होंडा शाइन बाइक पर नया साल का ऑफर डीलरशिप के स्तर पर भी मिल रहा है जिसमें यदि आप कम EMI Plan लेते हैं तो आपको और भी ऑफर का लाभ दिया जाता है। डाउन पेमेंट और नगद भुगतान करने पर आपको एक्सचेंज बोनस भी दिया जा सकता है। हालांकि इस विषय में आप ज्यादा जानकारी के लिए अपने डीलर से संपर्क अवश्य करें।

Honda Shine Highlights

SpecificationsHonda Shine 125
Price (Ex-showroom)₹80,407 (Starting) – ₹84,407 (Top Variant)
Engine124.94cc BS6
Fuel Tank Capacity10.5 liters
Weight113 kilograms
Braking SystemCombined Braking System
Mileage70 km/l
Engine TypeSingle-cylinder, Air-cooled
Power10 bhp @ 7,500 RPM
Torque11 Nm @ 5,500 RPM
Transmission5-speed Gearbox
Suspension (Front/Rear)Telescopic/Hydraulic
Brakes (Front/Rear)Disc/Drum (Top Variant) or Drum/Drum (Base Variant)
RivalsHero Super Splendor, TVS Raider 125, Bajaj Pulsar 125
Honda Shine Highlights

Honda Shine Engine Feature

होंडा शाइन के इंजन की बात करें तो कंपनी द्वारा इसका भी खास ख्याल रखा गया है। होंडा शाइन बाइक में 127.94 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 7500 आरपीएम पर 10.59 बीएचपी और 6000 आरपीएम पर 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। कंपनी द्वारा होंडा शाइन बाइक के माइलेज के बारे में दावा किया गया है कि यह 1 लीटर में 55 किलोमीटर का माइलेज देगा।

होंडा शाइन बाइक की टॉप स्पीड 102 किलोमीटर प्रति घंटे का है। इसमें 10.5 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है। इसके अलावा 1.3 लीटर फ्यूल रिजर्व के तौर पर रखा गया है। यानी यदि आपका तेल रास्ते में खत्म हो जाता है तो आप काम से कम 60 से 65 किलोमीटर रिजर्व में जा सकते हैं। इस प्रकार से आपातकाल की स्थिति में भी यह बाइक काफी अच्छा साबित हो सकता है।

Honda Shine New Year Offer
Honda Shine New Year Offer

इसके अलावा Honda Shine Bike के इंजन को भारत सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार भी अपडेट किया गया है। bs6 2.0 नियम के तहत इंजन को अपडेट किया गया है जिसके कारण यह 20% इथेनॉल मिश्रित ईंधन पर चल सकता है। बता दें कि भारत सरकार के द्वारा पेट्रोल पर निर्भरता कम करने के लिए इथेनॉल के प्रयोग पर जोर दिया जा रहा है और इसके तहत बाइक निर्माता तथा कार निर्माता कंपनियों को इंजन में बदलाव करने के लिए कहा गया है।

Honda Shine Feature List

सुविधाओं की बात करें तो इसे एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एनालॉग ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, स्टैंड अलार्म, फ्यूल अलार्म, हैलोजन हेडलाइट सेटअप के साथ पेश किया गया है। फ्यूल अलार्म के तहत आपको टंकी में कम तेल होने पर जानकारी दी जाएगी ताकि आप समय रहते अपना टंकी भरवा सकें। हालांकि इसमें किसी भी प्रकार का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा नहीं दी गई है। फिर भी बेहतर राइटिंग पोजीशन और आरामदायक यात्रा के लिए यह बाइक बनाई गई है।

Honda Shine Suspension and Breaks

होंडा शाइन बाइक में सामने की तरफ टेलीस्कोप और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम की तकनीक का भी प्रयोग किया गया है। बाइक में आपको 130mm ड्रम ब्रेक आगे की तरफ और पीछे की तरफ मिलते हैं। इसके अलावा इसे 18 इंच के पहियों के साथ संचालित किया जाता है जो ट्यूबलेस टायर के साथ आता है।

मोटर वाहन की जानकारी चाहते हैं? अभी जुड़ें Join Now
मोटर वाहन की जानकारी चाहते हैं? अभी जुड़ें Join Now

Leave a Comment