TVS Apache RTR 160 पर आया धांसू ऑफर, मात्र 4,194 की किस्त पर खरीदें

मोटर वाहन की जानकारी चाहते हैं? अभी जुड़ें Join Now
मोटर वाहन की जानकारी चाहते हैं? अभी जुड़ें Join Now

TVS Apache RTR 160 4V New Year Offer: नए साल के मौके पर यदि आप बाइक खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इसी जगह पर आए हैं। इस पोस्ट के जरिए हम आपको नए साल में बाइक पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानकारी देंगे। इस समय टीवीएस कंपनी द्वारा अपने बाइक TVS Apache RTR 160 पर बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है।

नए साल के मौके पर कई बाइक कंपनियों द्वारा बाइक की बिक्री EMI ऑप्शन के साथ दिया जा रहा है। टीवीएस कंपनी द्वारा भी अपने बाइक पर नए साल का ऑफर पेश किया गया है। TVS Apache RTR 160 4V बाइक को आप बहुत ही आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं।

TVS Apache RTR 160 On Road Price

TVS Apache RTR 160 4V एक बहुत ही आकर्षक और पावरफुल बाइक है। इस बाइक को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। दिल्ली की बात करें तो यहां पर ऑन रोड प्राइस इस बाइक की 1.48 लख रुपए है। भारतीय बाजार में यह तीन कलर ऑप्शन में मौजूद है।

इस बाइक का कुल वजन 146 किलोग्राम है और बाइक पांच स्पीड गियर के साथ आता है। बाइक की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। देखने में यह बाइक बहुत ही शानदार लग रहा है और आगे तथा पीछे पहियों पर डिस्क ब्रेक दी गई है।

TVS Apache RTR 160 4V EMI Plan

टीवीएस अपाचे आरटीआर पर नए साल के मौके पर बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है। यदि आप इस मौके पर इस बाइक को खरीदने हैं तो आपको बहुत ही आसान किस्तों पर या बाइक मिल जाएगा। इसमें आपको ₹14000 का डाउन पेमेंट करना होगा तथा 36 महीना के लिए ब्याज देना होगा।

TVS Apache RTR 160
TVS Apache RTR 160

यदि आप EMI करवाते हैं तो बैंक द्वारा 9.7% का ब्याज लगाया जाएगा और इस प्रकार आपको प्रति महीने 4,194 रुपए 36 महीना तक चुकाना होगा। इस प्रकार आप आसान किस्तों पर बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं। बता दें कि बाइक की कीमत 1.48 लाख रुपए है। बैंक का टोटल लोन आपके ऊपर 1,30,552 रुपए का होगा।

TVS Apache RTR 160 4V Feature

टीवीएस अपाचे की फीचर्स की बात करें तो इसमें कई प्रकार के गजब फीचर देखने को मिल रहे हैं। इसमें 3 इंच की डिस्प्ले, रनिंग जैसे एलइडी हेडलैंप, रीडिंग के लिए अलग से मोड्स, स्पॉट मोड, एलईडी इंडिकेटर, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिया गया है।

इसके अलावा इस बाइक में आपको रियल रेडिकल टायर, क्लच लवर जैसे फीचर दिए गए हैं। टीवीएस के इस बाइक में आपको डिजिटल घड़ी भी मिलती है। इसके अलावा टेकोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर की सुविधा भी देखने को मिलती है। अतिरिक्त विशेषताओं की बात करें तो इसमें ट्विन पाइप और ट्विन बैरल का डिजाइन दिया गया है।

FeaturesDescription
Instrument Console
– speedometerDigital
– tachometerDigital
– tripmeterDigital
– odometerDigital
Additional features of the variant
– Offensive Tank Kaul
– power to weight ratio0.095 kilowatt/kilogram
– mufflerTwin Pipe and Twin Barrel Design
– brake fluidDOT 3 / DOT 4
Seat
-Typesplit
body graphicsYes
WatchDigital
rider comfort
– passenger footrestYes
Safety Features
Pass SwitchYes
DisplayYes
TVS Apache RTR
TVS Apache RTR

TVS Apache RTR 160 4V Engine

TVS Apache RTR 160 बाइक को पावर देने के लिए 159 सीसी का SI 4 stroke, Oil cooled इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 12.91 किलोवाट @9250 rpm की पावर देखने को मिलती है। इस बाइक में खास फीचर भी मिलता है। इसमें अर्बन मोड, स्पोर्ट मोड, रेनी मोड जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Apache RTR 160 4V Brake

सस्पेंशन और ब्रिक्स की बात करें तो इसमें सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ वेयर गैस मोनोशॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है। ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में दोनों ही पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया गया है। डिस्क ब्रेक की वजह से आपात स्थिति में आप बहुत ही आसानी से बाइक को रोक सकते हैं।

TVS Apache RTR 160 4V Rivals

TVS Apache RTR 160 बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar NS 160 और यामाहा FZS-FI से होता है। तो नए साल के मौके पर यदि आप भी टीवीएस की इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि ऑफर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं।

मोटर वाहन की जानकारी चाहते हैं? अभी जुड़ें Join Now
मोटर वाहन की जानकारी चाहते हैं? अभी जुड़ें Join Now

Leave a Comment